प्लेन के सफर ने हमारी ज़िंदगी को बेहद आसान कर दी है. फ्लाइट के कारण हम हज़ारों किलोमीटर की जल्द ही पार कर लेते हैं. हालांकि, फ्लाइट के क्रैश होने का डर लोगों के मन में मना रहता है, कुछ लोग प्लेन का सफर करने में भी हिचकते हैं. इन सबके बावजू़द फ्लाइट बुक करते समय ज्यादातर लोग अपनी मनपसंद सीट पाने का जुगाड़ लगाते हैं कुछ लोग केबिन क्रू के पास बैठना पसंद करते हैं. हालांकि, इन सबके बावजूद लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि प्लेन की सबसे सुरक्षित सीट कौन सी है?
"safest seat on a plane, safest seat, Plane tickets, airplane news, aviation news,Flight Tips, safest seat on airplane, safest seat on flight, Flight, Airplane, Plane, emergency landing, Flight, Plane Crash, Flight Accident, Aviation, Airplane, Plane, Emergency Landing,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#SafestSeatInplane #EmergencyLanding